कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट व सरकारी कोविड फैसिलिटी हास्पिटिल का निरीक्षण किया जा रहा है । जिसके क्रम में आज पुनः रिजेंसी हॉस्पिटल, गोविंद नगर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निस्चेतक डाक्टर तथा अन्य विशेषज्ञ की उपस्थित के विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा उपस्थित डाक्टर का रोस्टर उपलब्ध कराया गया । जिसमें मानक के अनुरूप डाक्टर ड्यूटी पर मिले जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि वह 24 घंटे कड़ी निगरानी रखें । उन्होंने बताया कि लगातार मृत्यु दर पर कमी लाने के लिए संपूर्ण डॉक्टरों की टीम गंभीरता के साथ कार्य कर रही है, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज तथा अन्य प्राइवेट फैसिलिटी में भर्ती प्रत्येक मरीज की स्थिति की जानकारी की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज दिलाने के लिए अस्पताल द्वारा गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जा रहा है । अस्पतालों में भर्ती प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रतिदिन जिला प्रशासन/डॉक्टोर द्वारा भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है तथा गंभीर मरीजों को कोई समस्या ना हो इसके लिए भी उनकी हिस्ट्री को ध्यालन में रखते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जा रहा है ।
Leave a Reply