लाखों रुपए क़े चोरी करे जेवरात,मोबाईल बरामद
ट्रेनों पर चड़ कर रात मे सोते हुए यात्रियों क़े बैग व मोबाईल पार करने वाले दो शातिर चोर चड़ें जीं. आर. पी. क़े हत्थे
जाने कौन है य़े शातिर चोर और कितना माल हुआ बरामद
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल दो शातिर चोर गिरफ्तार उनके कब्जे से दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात, मोबाइल व लैपटाप बरामद अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस0 के0 सिंह , पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कमरूल हसन खान के द्वारा रात में बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी राम मोहन राय जी.आर.पी कानपुर सेन्ट्रल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27/05/2021 को हैरिसगंज पुल के आगे रेलवे लाइन की उत्तर की तरफ बनी पानी की टंकी के पास रेलवे स्टेशन कानपुर से 02 शातिर अभियुक्तो को समय करीब 00.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिनके क़ब्जे से कई मुक़दमे से सम्बन्धित 3 चैन, 2मंगल सूत्र, 6अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कान क़े झाले, एक जोड़ी पायल बिछिया, 20अदद मोबाईल फ़ोन अलग अलग कम्पनियो क़े 2 लेपटॉप,2000रुपए नगद व 230ग्राम नशीला पाउडर कुल कीमत क़रीब 10लाख रुपए क़ा माल बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम👇👇
1️⃣ अमित जयसवाल पुत्र स्वO राम नरेश जयसवाल निवासी ग्राम बसंतगंज जि़ला राय बरेली उम्र करीब 30वर्ष
2️⃣ नीरज जयसवाल पुत्र रामसागर जयसवाल निवासी ग्राम माधुपुर जि़ला प्रयागराज उम्र करीब 24वर्ष
दोनो अभियुक्तों क़ो जेल भेज दिया गया
Leave a Reply