कानपुर । आज दिनांक 13/10/ 2020 दिन मंगलवार शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा नूरी की सरक्षता में जुलूसए मोहम्मदी से संबंधित उलमा की एक अहम बैठक मरकजी दारुल क़ज़ा मस्जिद बांस मंडी में आयोजित हुई । जिसमें उलमाओं ने जुलूस मोहम्मदी की तैयारियों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई । उलमा ने कहा जब भी हालत जुल्मों ज़बर, ताकतवरों का निहत्थों,मज़लूमो पर जुल्म अमीरों का गरीबों पर ग़ालिब होना जुआं,शराब सामाजिक तमाम बुराइयां अपने उरूज पर थी । ऐसे माहौल में अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब को दुनिया में भेज कर इन खराबियों का खात्मा करवाया और अमनो अमान की फिजा हमवार हुई । आज भी वैसे ही हालात हैं हमें इस मुबारक महा के वसीले से अल्लाह से रहम तलब करना चाहिए । मौलाना असगर अली यार अल्वी ने कहा उलमा तहरीक चलाकर शहर के हर गली मोहल्ले को सजाने की अपील करें मौलाना मुफ्ती रफी अहमद निजामी ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा मुल्क परेशान है हमें इससे निजात के लिए इस माह में खुसूसी दुआ करनी चाहिए । कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने कहा की 12 रबी उल अव्वल को एक वक्त देखकर दरूद-ओ-सलाम की महफिल से हर मस्जिद गुज़ाकर खुसूसी दुआ करें । मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाई नायब शहर काजी कानपुर ने कहा जुलूस सामाजिक दूरी के पालन के साथ पूर्व की परंपराओं पर निकलेगा । जुलूस में उलमा कसीस तादाद में शरीक हो मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को दिन 11:00 बजे जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा । मीटिंग में हाफिज अब्दुल रहीम,मौलाना जियाउर रहमान,कारी अब्दुल मुलतलिब,कारी तय्यब,कारी मोहम्मद कफील,कारी इरशाद बरकाती,मौलाना जुनैद बरकाती आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे ।
Leave a Reply