
कानपुर : दानों में दान महादान कहे जाने वाले रक्तदान कर जूही पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया है । बीमार बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाकर जूही पुलिस की ओर से करीब 58 यूनिट रक्तदान कर एक अनोखी पहल जूही पुलिस की ओर से शुरू की गई । बताते चलें आए दिन खून की कमी से हो रही बच्चों की मौतों को देखते हुए थाना प्रभारी जूही जितेंद्र सिंह के द्वारा रविवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डीसीपी साउथ,एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा,एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह के साथ कई पुलिसकर्मियों ने मौजूद रहकर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया । इस रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के द्वारा रक्तदान कर कैंप का शुभारंभ किया गया कैंप में थाना प्रभारी जूही जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हेमंत,उपनिरीक्षक अनुज के साथ कई पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया । पुलिस द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में पुलिस के साथ साथ व्यापार मंडल के लोग और क्षेत्रीय जनता ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जहां एक ओर आजकल लोग रक्तदान करने में पीछे हटते दिखते हैं तो वही जूही पुलिस के इस सराहनीय कार्य के कारण क्षेत्रीय जनता ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कानपुर पुलिस का धन्यवाद किया ।

Leave a Reply