कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन कानपुर दक्षिण द्वारा सब्जी मंडी तिरहा विजयनगर में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 344 लोगों दवा,31 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया। कैम्प के संयोजक यूनुस मंसूरी, यूसुफ़ मंसूरी दक्षिण अध्यक्ष व हामिद खान, रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में विगत 4 वर्षों से जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है।
आज विजय नगर में लगे शिविर में 31 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 11 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा यूसुफ़ मंसूरी,हामिद खान, यूनुस मंसूरी, जौहर अली अन्सारी, फिरोज़ मंसूरी राजा, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मेहराब अन्सारी, शहनावाज़ अन्सारी, रमेश कटियार, मंसूर मंसूरी, नूर जहां, अन्जुम, गजेंद्र कुमार शुक्ला फैसल मंसूरी, सरफराज हसन सलाहुद्दीन अन्सारी, राज बहादुर दीक्षित आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply