बड़े चौराहे का नाम पार्षद के नाम पर करने की मांग
कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग पर अग्रसेन प्रतिमा प्रांगण मे पदम , महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं झंडा गीत के रचयिता स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता पार्षद की जयंती समारोह को मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार ने कहा की झंडा गीत आज पूरे भारतवर्ष में हर भारतीय के लिए गौरव, सम्मान,स्वाभिमान और राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है।झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”इस गीत ने पूरे भारत में स्वाधीनता संग्राम की घोर अलख जगाई थी। यह गीत पार्षद ने जवाहरलाल नेहरू के कहने पर लिखा था । पार्षद का जीवन सादा जीवन उच्च विचार एवं हर सांस राष्ट्र के लिए समर्पित थी। इस अवसर पर युवा सदस्य नीरज अग्रहरी ने कहा कि वैश्य महासंगठन समाज के महान विभूतियों का सम्मान करता आ रहा है जिससे कि वर्तमान और भविष्य की पीढी अपने वैभाव्शाली एवं प्रतापी इतिहास से परिचित हो। वैश्य समाज चिर काल से ही राष्ट्र धर्म सेवा भाव के लिए अग्रसर रहा है , जिन्होंने अपना तन मन धन सर्वत्र राष्ट्र और समाज के न्योछावर कर दिया। उन्ही में एक पदम ,राष्ट्र कवि , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्षद थे जो देश की आज़ादी में महात्मा गांधी जी ,सुभाष चन्द्र बोस आदि के साथ रहे। असहयोग आंदोलन , नमक आंदोलन ,अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में प्रमुख भूमिका भी रही है। महासंगठन ने पार्षद के नाम से बड़ा चौराहे के नामकरण की मांग भी रखी इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल ,जय नारायण भारती ,जोयेश किशोर अग्रवाल , सुरेश गुप्ता , अशोक गुप्ता , अंकुर गुप्ता , अमित गुप्ता चौरसिया इत्यादि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे!
Leave a Reply