कानपुर । टेनरियों की बिजली काटने के विरोध में सपा विधायक इरफान सोलंकी एवं कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी ने टैनरियों मालिको के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की । जाजमऊ कानपुर स्थित टैनरियों की बिजली काटने हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ से निर्देश जारी किये थे कि सी ई टी पी में ओवरफ्लो होता रहता है जबकि यह सत्य नहीं है ।
इरफान सोलंकी ने कहा कि अध्यक्षता में सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों के साथ मीटिंग हुई । विचार विमर्श कि बाद यह निष्कर्ष निकला के टेनरिया दोषी नहीं हैं सी ई टी पी में सीवर एवं नालों का पानी भी जाता है जिससे ओवरफ्लो होता है । टैनरियों कि विरुद्ध विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही को सही स्थिति कि आंकलन तक स्थगित किये जाने कि अपील की । इस अवसर पर विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक सुहेल अंसारी, सरताज अनवर, रिजवान सोलंकी, अर्शी आदि लोग रहे ।
Leave a Reply