कानपुर । बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल में डिज़ाइनिग के कैरियर में जागरूकता कार्यक्रम के विजेता 18 छात्र-छात्राओं को स्कूल आफ डिजाइन स्वरूप नगर ने सम्मानित किया। आयोजन में नगर के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल सिंह ने किया तथा बताया कार्यक्रम का उददेश्य शहर के छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने तथा डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक करना था साथ ही यचनित विजेताओं को आगे बढने के लिए उत्प्रेरित करना था।
इस दौरान आईटीएम की विजुएल कम्यूनिकेशन विभाग की हेड बिन्दा स्पीकर के रूप में मौजूद रही तथा कहा इस तरह के आयोजन से न सिर्फ प्रतिभाओं का सम्मान होता है बल्कि विधार्थियों को कुछ नया करने की सीख मिलती है। कार्यक्रम में प्रो0 सवनीत अरोरा फैशन स्टाइलिस्ट, प्रीति सोमन इन्टीरियर डिजाइन एक्सपर्ट तथा कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट नितिन निगडे मौजूद रही, जिन्होने छात्रो को डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया तथा बताया कि इस क्षेत्र में कैरियर काफी बढ गया है और फैशन डिजाइनिंग, फुटवियर, आर्किटेक्ट डिजाइनिंग में रूचि के अनुसार कैरियर चुना जा सकता है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, मेथाडिस, वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल सिविल लाइन, मदर टरेसा, आर्मी पब्लिक स्कूल, जी0डी गोयनका आदि स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया तथा विजेताओं में मैथाडिस की आरूषि गुप्ता प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रियांशु कटिया द्वितीय तथा मदर टेरेसा से अमन अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
Leave a Reply