
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
आज दिनांक 09.11.23 को हिमांशु बडोनी,मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज द्वारा ,अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत चयनित कानपुर परिक्षेत्र के कानपुर अनवर गंज,पनकी धाम ,गोविंदपुरी स्टेशनों के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उक्त स्टेशनो पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदत्त की जाने वाली यात्री सुविधाओं के चल रहे कार्यों तथा ,कानपुर सेंट्रल पर स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में प्रस्तावित कार्यो,मेट्रो तथा स्टेशन उन्नयन हेतु चल रहे कार्यों के प्रगति,तथा इस दौरान यात्रियों को आवागमन में होने वाली असुविधाओं की विस्तृत समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की।स्टेशन पुनर्विकास के प्रारम्भिक चरण में कानपुर सेंट्रल स्टेशन सिटी साइड स्थित प्लेटफार्म संख्या 1से 09 को जोड़ने वाले सब वे तथा स्टेशन बिल्डिंग के हेरिटेज के रूप में दृष्टिगत रखते हुए ब्यूटीफिकेशन,तथा ट्रैक एवं स्टेशन परिक्षेत्र में जलभराव से निजात पाने के लिये इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। स्टेशनो के उन्नयन संबंधी चल रहे कार्यों की निगरानी तथा पुनर्विकास के कार्य तथा मेट्रो के चल रहे कार्यों से यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस हेतु उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर को सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इसकी मानीटरिंग हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान आशुतोष सिंह स्टेशन निदेशक,शशिभूषण वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज संतोष कुमार त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
Leave a Reply