
आजम महमूद
कानपुर 19 दिसंबर डीटीएस इण्टर कालेज जाजमऊ में मंगलवार को चिकित्सक मोहम्मद असलम डेन्टल क्लीनिक द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया।
इस शिविर के दौरान छात्र/छात्रों के मुंह एवं दांत की जांच की गई। डा० मोहम्मद असलम दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ व उनकी टीम ने की। जांच के दौरान को मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। डॉक्टर मोहम्मद असलम ने मुंह एवं दांत में होने वाली बीमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया व दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी बच्चों को दी। उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। चिकित्सक टीम में डा० महमूद असलम, डा० फ़ैज़ असलम, फराह असलम, डा० अविनाश, डा० पंकज रहे कैम्प प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक रहा।
डेन्टल कैम्प में मुख्य रुप से डीटीएस इण्टर कालेज के प्रबंधक हाजी रिज़वानउल्लाह, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डा० एच०एम०तौफीक, अशफाक खान, अलीमुज़्ज़फर, शब्बीर खान, एच० यू० खान, खालिद लारी, एम०एच०खान, जमशेद खान, अब्दुल रहमान, अफ़ज़ाल अहमद, मोहम्मद अतीफ, मोहम्मद मोनिस, मोहम्मद फिरोज़, मोहम्मद कामरान उपस्थित थे।
Leave a Reply