दानिश खान
गंभीर अवस्था के डेंगू पीड़ित आ रहे हैं आरोग्यधाम
डेंगू की IgG, IgM एवं NS1 रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो अपनाएं होम्योपैथी दवाएं
कानपुर । आरोग्यधाम ग्वालटोली में आज अरित गुप्ता उम्र 8 वर्ष नामक डेंगू मरीज दिखाने आया जिसका बुखार पिछले 1 हफ्ते से नहीं उतर रहा था विभिन्न डॉक्टरों को दिखाने पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई जिसमें डेंगू का NS1 मारकर टेस्ट पॉजिटिव आया। बच्चे को कमजोरी, शरीर में लाल चकत्ते, सांस लेने में दिक्कत, सूखी खांसी, गले में खराश, जोड़ों में दर्द एवं बहुत अधिक कमजोरी थी आरोग्यधाम में दिखाने के पश्चात डॉ हेमंत मोहन ने बच्चे का उपचार शुरू किया पहली खुराक के बाद से ही मरीज को आराम शुरू हो गया है । आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं लक्षणों के आधार पर यदि दी जाए तो तो यह दवाई 2 से 3 दिनों में डेंगू एवं चिकनगुनिया की समस्त अवस्थाओं को ठीक करने में सक्षम है। आरोग्यधाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के उपचार में होम्योपैथिक दवाएं ही अपनाएं ।
Leave a Reply