कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर शहर में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया आदि जानलेवा बीमारियों से हो रही मौतों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल के गेट के बगल में मच्छरदानी ओढ़ कर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया।धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में प्रदेश की योगी सरकार की उदासीनता व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल बुखार मलेरिया निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों ने शहर की जनता को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया से शहर में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए हैं परंतु सरकार व स्वास्थ्य विभाग अभी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डेंगू जांच 500 में होती थी अब 3500 रुपए वह साधारण जांच ₹200 में होती थी वह अब 1500 रुपए में हो रही है । वायरल बुखार की जांच के नाम पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में जनता से मन चाहा वैसा वसूल कर लूट की जा रही है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी के कारण एक बेड पर दो 2 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । धरने के अंत में प्रदेश की राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी अनवरगंज अकमल खान को नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सौंपा । एसीपी अनवरगंज ने जल्दी ज्ञापन को प्रदेश की राज्यपाल के पास पहुंचाने का नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया । धरने में नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला सुभाष द्विवेदी अजय यादव , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश यादव अज्जू, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, टिल्लू जयसवाल, कुलवंत जीत सिंह गिल, अंबर त्रिवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, श्रेष्ठ गुप्ता, आसिफ कादरी, रणवीर यादव रिंकू सेंगर, रईस अंसारी, शरद पांडे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नवीन जय नीरज रमेश यादव, शिवराम बाल्मिक, राहुल आलम अंसारी, शकील सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, गोपाल ठाकुर सोनू समाजवादी, जीशान अहमद, प्रमोद यादव, अंकित यादव, ,गगनदीप,चांद बारिश मुनाफ उद्दीन, मोहम्मद सारिया, इंद्रजीत यादव, सूरज यादव एहसास बॉबी, उदय द्विवेदी, राजू पंडित, आरके भारती, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इब्राहिम, सादिक अली, राकेश पांडे, वीरेंद्र बाल्मीकि, साइमन लाल, कुलवंत सिंह हाजी यूनुस, प्रीतम सिंह, बक्शी विनोद सैनी, शरद पांडे, शानू समाजवादी, अरशद दद्दा मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह सेंगर आशु जायसवाल अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply