
पर्यावरण दिवस के मौके पर, किया वृक्षारोपण
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेजतर्रार जनप्रिय पर्यावरण प्रेमी, कोतवाली पारा प्रभारी दधिबल तिवारी की टीम में बड़े पैमाने पर किया वृक्षारोपण,
कोतवाली की कमान संभालते ही, सबसे पहले उन्होंने अपने पूरे क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों पर चल रहें आरा को तत्काल प्रतिबंधित कराया, और कहा की मेरे रहते मेरे क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों पर किसी प्रकार की कोई कटान नहीं होगी, अगर हुई तो मैं उन अवैध लकड़ी कटान करने वालो पर विधि कार्यवाही करूँगा
क्षेत्र में किसी प्रकार हरे भरे पेड़ों की कोई कटान नहीं हो रही है,
वही कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी, अतिरिक्त निरीक्षक बिजेंदर, उप निरीक्षक राज सोनकर व कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल आकाश, महिला कांस्टेबल रेशमा, कांस्टेबल
मोहिनी आदि स्टाफ ने पर्यावरण दिवस के मौके पर आम अमरूद सागवन, नींम चिल्वल आदि पेड़ लगाए।
Leave a Reply