
घर से नाराज़ होकर घर से भागे नाबालिक लड़के को समझा बुझा कर मिलाया उसके पिता से
थाना किदवई नगर में लिखी थी गुमशुदगी हरवंश मोहाल पुलिस ने किया बरामद
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇👇
कानपुर । रोहित दिवाकर 15 वर्ष पुत्र बबलू दिवाकर निवासी 128/233 नियर गायत्री मन्दिर किदवई नगर कानपुर जो 30तारिक की सुबह 6 बजे अपने घर से किसी बात पर नाराज़ होकर कहीं चला गया था घर वालो के काफ़ी प्रयास के बाद ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा था जिसका प्रथम सूचना गुमशुदगी पिता द्वारा थाना किदवई नगर में दर्ज़ कराई गई थी ।
जिसे आज थाना प्रभारी हरवंस मोहाल सूर्य बली पाण्डे ने अपनी सूझबूझ से पकड़ा जब वो घंटाघर से स्टेशन की ओर जा रहा था और समझा बुझा कर पिता के सुपुर्द किया ।
बेटे को पाकर पिता की आंखें भर आई बेटे के भी आंखों में आए आशू
बेटे रोहित दिवाकर ने कहा thanku पुलिस अंकल अब मैं अपने मां बाप को छोड़ कर कहीं नहीं जाऊंगा
पिता बबलू दिवाकर ने रोते हुए कानपुर पुलिस का धन्यवाद कहा आज कानपुर पुलिस ने मेरे बेटे को मुझसे मिलाया हैं जिसका एहसान मैं जिन्दगी भर नहीं भूल सकता ।
Leave a Reply