
दानिश खान
कानपुर । आज बुधवार को बेकन गंज स्तिथ द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट में निशुल्क आंखों की जांच एवं निशुल्क स्वस्थ शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट एवं उनकी टीम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ अमरीन ने बताया कि आजकल की जो बीमारी लोगो को हो रही गर्मी के कारण उससे कैसे बचे और लोगों को उपचार और निशुल्क दवाइयां भी दी मौके पर डॉ.राहुल शबनम एवं हैदर मजूद रहे.. स्वस्थ्य एक वरदान है और इंसान सबसे ज्यादा इसे इसे इग्नोर करता है। निशुलक बीपी, शुगर, आंखों की जांच,वजन और लंबाई की निशुल्क जांच करवाई.. डायबिटीज को मैनेज करने के लिए वॉक, एक्सरसाइज, बाजरा और ब्रोकली, मशरूम और हाई प्रोटीन डाइट.. स्टूडेंट्स हेल्थ पर इनहोने बात करें एंग्जायटी, कंसंट्रेशन डिफिकल्टी, स्लीप प्रॉब्लम्स और मोबाइल की लत.. 15 साल से 24 साल की उम्र के छात्र आत्महत्या दर दूसरे सबसे बड़े मामले हैं ! जिसमे अलीम खान डायरेक्टर (ब्रिटिश स्कूल ),दानिश खान, मूरतजा खान,शाहाना परवीन,रिया सिद्धकी,अलीशा खान, राखी गुप्ता,कुमार देवनानी,दीक्षा गुप्ता,अचिन अरोड़ा(पत्रकार) मौजूद रहे ।
Leave a Reply