अनीस खान
लॉकडाउन का पालन करें आप सुरक्षित हैं देश सुरक्षित है
दक्षिण में बाबूपुरवा गोल चौराहा व किदवई नगर चौराहे पर ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग अभियान चलाया गया
ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो का किया गया चालान
T.P नगर गोल चौराहे पर छोटा हाथी में सवार 9 लोगों को डाले में बैठाए पुलिस ने रोका सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते एस.आई.अर्पित तिवारी ने ऑनलाइन किया चालान
कुछ लोग खाना वितरण के लिए फर्जी फोटो कॉपी करा कर लॉक डाउन का नियम तोड़ रहे हैं-एस.आई अर्पित तिवारी
कानून का सख्ती से कराया जा रहा है पालन बिना मास्क,बिना हेलमेट वालों की खैर नही
कानपुर । शहर में तबलीगी जमात के 6 कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद लॉक डाउन के नियमो का पालन कराने में प्रशासन ने कमर कस ली है । बिना आवश्यक रोड पर घूमने वालो का आज शहर में चालान किया गया तथा ई रिक्शा पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभियान चलाया जिस में
ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो का चालान काटा गया वहीं बिना सवारी वाले ई रिक्शा चालको को सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई
इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर गोल चौराहे पर छोटा हाथी में सवार 9 लोगों को डाले में बैठाए पुलिस ने रोका सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते इस वाहन का एस. आई. अर्पित तिवारी ने ऑनलाइन चालान काटा । कुछ लोग दो पहिया वाहन चालक अपनी गाड़ियों पर खाद्य सामग्री वितरण के फोटो कॉपी के पर्चे लगाए है उन को रोक कर समझा गया कि
जिन लोगों का थानों से पास दिया गया है वह व्यक्ति खाद्य सामग्री वितरण के लिए अपने वाहनों में थाने से मोहर लगी पम्पलेट लगा सकते हैं । कुछ फर्जी फोटो कॉपी करा कर अपनी वाहनों में लगाए हुए हैं वो गलत है । पुलिस द्वारा उनको रोका जा रहा है जिनके पास थाने से पास है उनको जाने दिया जा रहा जिन लोगों के पास नहीं है उनका चालान किया जा रहा है।
Leave a Reply