
कानपुर: दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का चोरी हुआ बैग जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने बरामद कर लिया। महिला यात्री विजय लक्ष्मी, निवासी रामजानकी पुरम, लखनऊ का बैग जिसमें एक लैपटॉप, पर्स, कपड़े और अन्य कीमती सामान थे, यात्रा के दौरान चोरी हो गया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को एक अज्ञात बैग मिला जिसमें कपड़े, पर्स और अन्य कीमती सामान था। पुलिस ने तत्काल बैग को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए असली मालिक का पता लगाया।
पुलिस ने संपर्क साधकर बैग के वास्तविक स्वामी धर्मेंद्र कुमार, निवासी रामबाग, आगरा, और विजय लक्ष्मी को थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल बुलाया। आवश्यक पहचान और सत्यापन के बाद महिला को उसका बैग सौंप दिया गया। विजय लक्ष्मी ने अपने कीमती लैपटॉप और गुम हुए सामान को पाकर खुशी जताई और जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह सफलता श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव और पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के निर्देशन में मिली। रेलवे में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
सामान बरामद करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक: ओम नारायण सिंह
- उप निरीक्षक: सुरेंद्र प्रताप सिंह, अर्पित तिवारी, अरविंद कुमार
- हेड कांस्टेबल: संदीप कुमार
- कांस्टेबल: कलाम
महिला यात्री और उनके परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सामान की सुरक्षित वापसी के लिए जीआरपी कानपुर सेंट्रल का धन्यवाद किया।रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस की इस तत्परता की आम जनता और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है।
Leave a Reply