
दानिश खान
कानपुर । आज दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कच्ची लस्सी वितरण का कार्यकर्म संत नगर चौराहा , दर्शन पुरवा में किया गया।
कार्यकर्म में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चो द्वारा एक मुहिम चलाई गई ,जिसमे प्लास्टिक के ग्लास का उपयोग न करके , स्टील के ग्लास का उपयोग किया गया तथा सब से निवेदन किया गया की अपने साथ एक झोला एवम स्टील का ग्लास अवश्य रखे जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
संस्था की सचिव मनप्रीत कौर ने इस मुहिम को बल देते हुए कहा कि जिस किसी को भी अपने यहाँ कोई छोटा कार्यकर्म करना हो प्लास्टिक के ग्लास पर पैसा लगाने की जगह वह हमसे निशुल्क स्टील के बर्तन गिन के ले जाए और वापिस कर दे जिससे हम सभी लोग प्लास्टिक मुक्त भारत बना सके और पर्यावरण को बचा सके।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से अर्चना आडवाणी ,सूरज दीन, राम कश्यप दिव्यांग बच्चो में अंकुश , अंजली, सोनाली, रिया , आमना आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply