
दानिश खान
कानपुर । आज दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था द्वारा एक प्रेस वार्ता यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस में आयोजित हुई जिसमें 18 मार्च 2023 को एक कार्यक्रम हुनर फैशन एंड टैलेंट शो लाजपत भवन मोती झील कानपुर नगर में आयोजित किया जा रहा है,जिसके बारे में पत्रकारों को बताया गया,
इस कार्यक्रम में 50 दिव्यांग बच्चे जो भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों जैसे कोलकाता, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा मध्य प्रदेश गुजरात एवम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आ रहे है जिनमें दिव्यांगता के साथ-साथ अदमुद् हुनर भी है। ऐसे दिव्यांग बच्चे जिन्होंने अपनी शारीरिक कमी को अपनी हिम्मत बनाया और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे व लोगो को अपने हुनर से प्रेरणा भी देंगे ।
कार्यकर्म के मुख्य ‘अतिथि श्री विशाख जी (आईएएस) जिलाधिकारी कानपुर नगर एवम विशिष्ट अतिथि श्री शिव शरणप्पा जीएन नगर आयुक्त कानपुर नगर होंगे।
कार्यकर्म में आई.एम रोहतगी जी (संग्रक्षक), गुरदीप सिंह भाटिया जी (संग्रक्षक) जोगिंदर कौर (अध्यक्ष) मनप्रीत कौर (सचिव), स्मृति धनधानिया (प्रोग्राम कोडिटर) अर्चना आडवाणी ( को कॉर्डिनेटर ) प्रीती सिवानी (प्रोग्राम को कॉर्डिनेटर ) सुशील चक (प्रोग्राम चेयरमैन )
एवम प्रोजेक्ट डायरेक्टर अराध्या दिवांश, स्पर्श, उज्जवल, इमरान, तुलसी, प्रज्ञा, आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply