
दानिश खान
कानपुर आज दी फुटकर दवा व्यापार मंडल माल रोड इकाई ने एक चिंतन गोष्टी एवं पाठशाला का आयोजन इंपीरियल बैंकेट हॉल सिविल लाइंस में किया जिसमें आए हुए श्रोताओं ने ऑनलाइन कारोबार एवं फार्मेसी से घटता हुआ दवा व्यापार पर परिचर्चा करी एवं एनडीपीएस श्रेणी की औषधियों के दुरुपयोग के रोकथाम एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण व बच्चों के बीच नशीली दवाओं और द्रव्यओ के सेवन के रोकथाम पर परिचर्चा हुई,
मंच का संचालन वरिष्ठ मंत्री श्री अंकुश अग्रवाल एवं हिमांशु पेशवानी ने किया कार्यक्रम के आयोजक रहे श्री अजय बाजपेई विपिन अवस्थी संजय गुप्ता व सचिन जैन द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर संजीव पाठक व डॉ शरद बाजपेई रहे,अंकुश अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि जब से कोरोना कॉल चालू हुआ है तब से लोगों ने ऑनलाइन दवाइयां मंगाना चालू कर दिया है जिसमें बहुत सारे ऐसे एप्प आ गए हैं जो लोगों को लुभावने अवसर देकर अपनी दवाओं को बेच रहे हैं इससे दी फुटकर दवा व्यापार मंडल के व्यापार पर काफी असर पड़ा है, इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से उपस्थित श्री संजय मेहरोत्रा राजेंद्र सैनी नंद किशोर ओझा प्रवीण बाजपेई शेष नारायण राजेश बाजपेई माजिद रसूल अंकित सोनी आदि लोग उपस्थित रहे सहयोगी संस्था अपराध मुख सामाजिक चिकित्सा समिति से चेयरमैन आशुतोष बाजपाई योगेश बाजपेई वह डॉ रितु बाजपेई भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply