कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल द्वारा लखनऊ से भेजी गई पार्टी के कार्य एवं नीतियों की पत्रिका दुकानदारों व व्यापारियों के बीच बाटना शुरू किया । कानपुर के शिवाला बाजार में दुकानों में जाकर अखिलेश यादव का संदेश दिया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों से लॉकडाउन की परेशानियों को पूछते हुए सरकार की मदद की भी जानकारी ली । सभी ने कहा की भाजपा सरकार से कोई मदद नहीं मिली । 20 लाख करोड़ भी एक दिखावा है ।व्यापारी नेता एवं प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि हम समाजवादी पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लोगों के घर-घर तक पहुंचा रहे हैं एवं पत्रिका आवाहन के माध्यम से पार्टी द्वारा कराए गए अद्भुत विकास कार्य एवं पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं । जितेंद जायसवाल ने कहा की विकास पुरुष अखिलेश यादव को वोट देने के लिए हमसब दुकानदारों व व्यापारियों को आकर्षित करेंगे । हमने पिछली सरकार में एक्सप्रेस वे,गोमती रिवर फ्रंट,मेट्रो आदि कई कार्य करवाए । मनोज चौरसिया ने कहा भाजपा सरकार में केवल जनता का उत्पीड़न हुआ है । इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता,जितेन्द्र जायसवाल,मनोज चौरसिया आर्या, शेषनाथ यादव, विनय कुमार,राजेंद्र कनौजिया, गौरव बक्सरिया, जीतू कैथल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply