कानपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 33 वी जयंती पूर्व राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर सिंह गिल युवजन सभा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामादेवी चौराहे पर मनाई गई । फतेह बहादुर ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह देश के वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बने गरीब मजदूर किसान का दर्द उनके सीने में था कभी किसी का अहित नहीं किया गरीबों की समस्याओं का समाधान किया देश के ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जैसा नेता ना कभी दुनिया में आया है ना आएगा भाजपा केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गिल ने कहा कि मौजूदा सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही गरीब मर रहा है लेकिन आंखें बंद करके बैठे हुए हैं लाखों मजदूर भूखा प्यासा अपने घर की ओर जा रहा है लेकिन सरकार ने कोई भी व्यवस्था नहीं की। केंद्र सरकार की ट्रेन की तो यह हाल हैं जाना कहीं पहुंच कहीं रही है केवल इंसान इंसान के काम आ रहा है सभी धर्मों के लोग प्रवासी मजदूरों को कड़कड़ाती धूप में स्टेशनों पर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं । यह विषय बहुत चिंताजनक है जिस जनता ने भरपूर वोट इसलिए दिया था अंधकार जीवन का खत्म होगा लेकिन भाजपा सरकार ने जनता को अंधकार कि ओर भेज दिया है ।
Leave a Reply