कानपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन एवं महावीर सेना दुर्गा सेना की अध्यक्ष अंध विद्यालय नेहरू नगर में महावीर सेना, दुर्गा सेना की अध्यक्ष प्रीति शर्मा की अध्यक्षता दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर में मनाया गया । दिव्यांग बच्चों के साथ को भोजन, खाद्य सामग्री, एवं चॉकलेट वितरण की गई । अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है जिस दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन होता है मेरा भी जन्मदिन होता है मेरे बेटे का भी जन्मदिन है इस शुभ दिन को मैं बहुत खुशियों के साथ मनाती हूं गरीबो में दान,वस्त्र वितरण करना,भोजन वितरण दिन भर कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाया जाता है । इस अवसर पर अशोक नगर पार्षद नामित मिश्रा, पार्षद राकेश साहू मिथिलेश शर्मा, सुलेखा वर्मा गुंजा वर्मा निशा संख्या सीमा रीना पुष्पा तिवारी पूजा मधु शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply