कानपुर । कल रात थाना कर्नलगंज के रेलवे लाईन मे दो गुटों में हुए आपसी विवाद को धार्मिक रुप देकर शहर के अमन पसंद मौहोल को खराब करने के उद्देश्य से तथाकथित संगठन से जुड़े कुछ अमन के दुश्मनों ने थाने के गेट पर धरना देकर सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब करने की पूरी कोशिश की ।
ये आरोप लगाते हुए इस बाबत आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व काज़ी ए शहर हाफिज़ व कारी मोहम्मद नदीम ने साथियों के साथ ग्वालटोली के एक स्थान पर बैठकर पीड़ितों की बात सुनी और आला अधिकारियों से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की ।
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री, जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने पुलिस आयुक्त से ऐसे तथाकथित लोगो पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।पूरा मामला जानने के बाद जौहर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है आग्रह किया है कि धरना देने वालो की जांच कराई जाए हाशमी ने कहा यह लोग काफी समय से शहर के अमन भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं यही लोग विगत दिनों एक होल्डिंग के मामले में थाना चमनगंज के हलीम कालेज चौराहे पर भी पहुचें थे एंव थाना बजरिया क्षेत्र में एक खस्ताहाल मंदिर गिरने पर भी यही लोग भड़काने व उत्तेजित करने वाले बयान देकर शहर में आपसी सौहार्द को खराब करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी ।
ऐसे लोगों की उच्चस्तरीय जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन के कार्यालय प्रेमनगर में बैठक की गयी और शहर के सम्प्रदायिक मौहोल को बचाने की गुहार लगाई गई । यहां संजय जयसवाल, मक्की, जीशान अली, बउआ सोनकर, फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, शारिक इकबाल, युसुफ मन्सूरी, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद राहिल, फरीद, मोहम्मद ईशान, रानी जयसवाल, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply