
कानपुर में श्री बालाजी भक्त परिवार समिति की तरफ से अयोजित किया गया बालाजी सरकार का सताव महोत्सव जो गीतांजलि लान में अयोजित किया गया । मंदिर के महंत अनुभव पांडे ने बताया की 7 जून 2019 मेहंदीपुर बालाजी से अखंड ज्योति आज तक दर्शन दे रही है । कार्यक्रम मुख्य अतिथि जितेंद्र दास और आनंदेश्वर मंदिर के महंत इच्छा गिरि महाराज उपस्थित रहे । महोत्सव में लाखों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के भजनों का आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के महंत अनुभव पांडे जी, ललित, नीरज ,संदीप शर्मा, प्रवेश ,देवा ,अरुण, गौतम कपूर, राघव ,ऋषभ ,शनि ,कौशल, प्रतीक गुप्ता व मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे रहे ।

Leave a Reply