कानपुर । ग्रामीण के कल्याणपुर विधानसभा के मकड़ीखेड़ा में महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहाराज निषाद की जयंती पर समाजवादियों द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि जिस निषाद ने भगवान राम की नैया को पार लगाया वह 2022 में भी सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान रख कर रखेंगे एवं कानपुर ग्रामीण व्यपार सभा जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी सहयोगी के साथ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किये और साथ मे ही समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग एवं समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव माननीय अभिमन्यु गुप्ता के निर्देशानुसार समाजवादी चौपाल का आयोजन भी किया गया । जिस में विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार से व्यपारी,किसान,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं ,2016 की नोटबन्दी व उसके बाद जटिल विसंगतिपूर्ण जीएसटी की वजह से व्यापारी व किसान धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है । थोड़ा सा 2019 में सम्भला तो अचानक लॉकडाउन ने तो दोगुनी रफ्तार से पीछे छोड़ दिया । टूटी गढ्ढेदार सड़कें,भारी भरकम बिजली बिल, बढ़ते अपराध को व्यापार खत्म होने का बड़ा कारण बताया । वही भाजपा सरकार जनता के भारी विरोध के बावजूद लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है । व्यापारी इससे सबसे ज़्यादा पीड़ित है क्योंकि हर चीज़ में लागत बढ़ेगी और आमदनी वहीं की वहीं खड़ी है । विनय ने कहा की जो भाजपा एक वक़्त पेट्रोल,डीज़ल व रसोई गैस मूल्यवृद्धि का सत्ता हासिल करने की नीयत से पुरजोर विरोध करती थी,वही भाजपा आज खुद की सत्ता में मूल्यवृद्धि को नियंत्रण के बाहर का मुद्दा बताती है । इस कमरतोड़ महंगाई के दौर में जहां कीमतें कम करनी चाहिए,उस वक़्त जनता के भयंकर विरोध के बावजूद कीमतें बढ़ाकर भाजपा साबित कर रही है की उसको सरकार चलाना आता ही नहीं है । गढ्ढेदार सड़कों व जाम की वजह से कानपुर में जीवनयापन बेहद कठिन है ।
इस लिये आप सब अपने से संबंधित पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलें ।इसमें जिला पंचायत क्षेत्र, पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सबने लिया । बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी,इंजनियरिंग वीरेंद्र निषाद,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव, ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply