आज़म महमूद
कानपुर । आज दिनाँक 01/05/2020 को एक प्रेस बयान में मौलाना तनवीर बिलाल इमाम नयी जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर ने कहा कि इंसान को रमजानुल मुबारक में अपने हर अंग का रोज़ा रखना चाहिए, तभी अल्लाह हमसे राज़ी होगा। हमारे रसूल-अल्लाह सल्लल्लाह अलैह वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि अगर बन्दो को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज़ है तो मेरी उम्मत तमन्ना करती कि पूरे साल रमजान होता। रमजान अखिरत बनाने वाला महीना है, इस महीने में कुरान पढ़ने, ज़िक्र इबादत और दुआओं तिलावत में फरोग करें। अल्लाह से तमाम मर्द और औरतों की मगफिरत के लिए दुआ करे। झूठ, गीबत और चुगली जैसे गुनाहों से बचे
खुशुसी तौर से कहा कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाई चारा क़ायम करें और गरीबों, यतिमों की खूब मदद करें।
Leave a Reply