◆ बंदर चिड़िया आदि जानवर उसमें गिरने से जान-माल तक की हो सकती है हानि
कानपुर । समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा आर्यनगर विधानसभा के सिविल लाइंस स्थित उर्सला इमरजेंसी के पीछे जलकल पानी टंकी की छत की रिपेयरिंग कराने के लिए धरना दिया । टंकी की छत टूटी फूटी है जिससे गंदगी,बंदर चिड़िया आदि जानवर उसमें गिरने से जान-माल तक की हानि हो सकती हैं । सिविल लाइंस होने के कारण कचहरी से लगाकर विभिन्न जज,प्रशासनिक अधिकारी के बंगलो तक में पानी की सप्लाई इसी जर्जर टंकी से होती हैं । चौक और परेड घनी आबादी में भी पानी इसी से जाता है । इसलिए किसी भयावह घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्य शुरू कराने की मांग करी । पूर्व में जलनिगम,जलकल के अधिकारियों के साथ संयुक्त मुआयना में इस बात को इंगित किया गया था । नगर आयुक्त को भी फोटो भेजी थी इंगित किया गया था । परंतु नगर निगम, जलकल,जलनिगम द्वारा पूरी व्यवस्था का कोई संज्ञान नहीं लिया गया । नगर आयुक्त से कई बार टंकी देखने का समय मांगा लेकिन वह भैंस पकड़ने में व्यस्त है । नगर निगम की घोर लापरवाही है । इन मांगो को लेकर टंकी पर बैठकर धरना दिया व नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा व जल्द टंकी की जीर्णोद्धार की मांग की । विरोध प्रदर्शन में नीरज सिंह,सर्वेश यादव, वरूण यादव,वीरेंद्र त्रिपाठी,आशू खान,मो. शकील,सौरभ कौशल,शिप्पू जायसवाल,टिल्लू जायसवाल,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान,उमर शरीफ,अमित मेहरोत्रा बबलू,मो. अली पूर्व पार्षद-मो. सारिया,हरीओम पांडे,सुशील तिवारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply