मो दानिश
कानपुर । आज मेमोरी ऑफ मदर (मॉम) फाउंडेशन के द्वारा चुन्नीगंज बरमदेव मंदिर के बगल में "नव वर्ष 2022" के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का अयोजन किया गया।
जिसमें डॉक्टर हेमन्त मोहन होम्योपैथ व श्री ओम द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे।
डॉक्टर हेमन्त मोहन ने मॉम फाउंडेशन के सदस्यों को तथा राह चलते आम जनता को खिचड़ी का वितरण किया,
और ओमीक्रोन जैसी घातक बीमारी से बचाओ के उपाय पर भी चर्चा की, उन्होंने बताया कि अगर हमको इस घातक बीमारी से बचना है तो भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना होगा, मास्क धारण करना होगा, और बहुत जरुरी काम है । तो ही घर से निकलना चाहिए,
अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्रा जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर हेमन्त मोहन व विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी श्री ओम द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत और आभार व्यक्त किया, तथा सब के लिए नव वर्ष मंगलमय हो की कामना की,
कार्यकर्म में उपस्थित सतेंद्र, मोमिन खान, राधिका सिंह, निहाल सिंह, मोहित के साथ अनेकों लोगों ने सहभागिता सुनिश्चित की,
,,, संवादाता दानिश खान
Leave a Reply