कानपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,नरवल कानपुर नगर के तत्वावधान में महानिदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में नव नियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय अभिमुखीय कार्यक्रम डायट नरवल कानपुर नगर में किया जाना प्रस्तावित था । परंतु डायट स्थल पर अन्य परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र घोषित होने के कारण ओरिएंटेशन कार्यक्रम तीन फेरो में दिनांक 18,19,21,22, 27,28 नवंबर 2020 एवं समय प्रातः 9.30 से सांय 5 बजे तक पी.पी.एन डिग्री कॉलेज परेड कानपुर नगर में होना सुनिश्चित हुआ है ।
प्रत्येक बैच में 25-25 नवनियुक्त शिक्षको का कोविड़ 19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ कुल 314 नवनियुक्त शिक्षिकों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम पूर्ण किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर से प्राप्त अनुमोदित सूची के क्रम में फेरा अनुरूप सभी नवनियुक्त शिक्षक नियत समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्राचार्या श्रीमती रेखा श्रीवास्तव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल कानपुर नगर में इस प्रशिक्षण की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए बताया कि ओरिएन्टेशन कार्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन प्रेरणा से संबंधित सभी बारीकियों एवं पहलुओं की अच्छी समझ स्थापित कर सकने में सफल होंगे। इस प्रशिक्षण के प्रभारी श्री अजीजुर्रहमान(प्रवक्ता) व सुश्री निधि कटियार (प्रवक्ता)डायट नरवल नगर हैं ।
Leave a Reply