कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर नवीन शिक्षा नीति वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर एचपी सिंह संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा ने अपने आशिक वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रबुद्ध अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति 2020 भारतीय समाज के चतुर्दिक विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । इसमें भारतीय भाषाओं के महत्व को गंभीरता से स्वीकार किया गया है और संपूर्ण देश में नरोत्तम को बनाए रखने पर जोर दिया गया है डॉक्टर आकांक्षा गौर संयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया शिक्षा के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से उत्पादक सामाजिक रूप से गतिशील एवं गुणवान मनुष्य का निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य है । जिसके संकेत नवीन शिक्षा नीति 2020 में दिखाई दे रहे हैं । मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के प्रोफेसर एसपी सिंह ने नवीन शिक्षा नीति एवं वाइफ एकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए प्रोफेसर सिंह के अनुसार शिक्षा की नवीन नीति वैदिक चुनौतियों के अनुरूप है इसमें भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ साथ रचनात्मक वा सर्वतो मुखी व्यक्तित्व लिखने पर बल दिया गया है । विशिष्ट वक्ता के रूप में हरि भाषा केंद्र विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार के अनुसार नवीन शिक्षा नीति मैं भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण का पथ प्रदर्शन करने वाली है । प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व नवीन शिक्षा नीति 2020 को लेकर व्यापक शंकाओं का विशेष दो ने संतोषजनक समाधान किया वेबीनार हेतु 1019 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया !
Leave a Reply