कानपुर । सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय प्रभारी एमएलसी एस आर एस यादव जिनको लोग बाबूजी कहते थे आकस्मिक निधन हो जाने पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया । स्वर्गीय एसआरएस यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी । अध्यक्ष ने कहा कि बाबूजी की छती होने से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा पार्टी में उनकी जगह की भरपाई कर पाना असंभव है । शोक सभा का संचालन महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया कहां की कभी सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे ईश्वर जो चाहता है वही होता है । शोक सभा में जितेंद्र कटिहार,साधु यादव,अनिल सोनकर वारसी,धर्मेंद्र यादव,कन्हैया,सुरेश गुप्ता,कर्मवीर यादव,प्रदीप शुक्ला,अर्पित यादव,विजय यादव,नरेंद्र यादव,धीरेंद्र सिंह,दीपक बाथम अजीत,विकास पांडे,कल्पना दुबे आदि लोग रहे ।
Leave a Reply