कानपुर । शनिवार को धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ग्वालटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ । शिविर के दौरान 160 मरीजों को स्वाथ्य परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गयी ।
पूर्व की भांति क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि शिविर की जानकारी लोगों को हो सके तथा लोग शिविर का लाभ उठा सकें । संस्था कोषाध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि आज 160 मरीजो को देखा गया था । जांच के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गई । शशि प्रकाश ने बताया कि शिविर में लगभग 70 मरीजों की खून जांच, बीपी, सुगर, थाइराइड आदि की जांचे की गई एवं उन्हें दवाएं भी दी गयी । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० ए. पी. मौर्य ने मरीजों देख कर उन्हें खान पान व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तो वहीं जनरल फिजिसियन डॉ० अजय गौतम ने मरीजों को देखा और वातावरण परिवर्तन होने वाले बीमारियों से बचने के बारे में परामर्श दिया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनूप द्विवेदी एडवोकेट, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, लक्ष्मी, शुशांत, मनोज, किशन, शैला, बन्दना, निखिल व पूर्व पार्षद विनय कुमार आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply