कानपूर । घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार के लिए महानगर अध्यक्ष राम नारायण निषाद ने निषाद व कश्यप समाज के निषाद बहुल गांव में व्यापक जनसंपर्क कर समाज के लोगों से वोट देने की अपील की ।
श्री संखवार ने समाज के लोगों से कहां कि भाजपा सरकार ने हमारे समाज का बहुत बड़ा अपमान किया है,इस उपचुनाव में भाजपा को हराकर अपने महापुरुषों के अपमान का बदला लेना है । उन्होंने कहा 5अप्रैल को महाराजा निषादराज एवं महर्षि कश्यप ऋषि के नाम पर उत्तर प्रदेश मैं छुट्टी रहती थी,किंतु जैसे ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी हमारे महापुरुषों के नाम की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया । श्री संखवार ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा,पिछली सरकारों में निषाद समाज के व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता था,लेकिन योगी सरकार ने निषाद समाज से एक भी मंत्री नहीं दिया जो निषाद विरधी मानसिकता को दर्शाता है । उन्होंने कहा पिछली सरकारों में मछुआ आवास की कीमत 3,30,000 होती थी लेकिन भाजपा सरकार ने उसे भी घटाकर 1,20,000 कर दिया,तो वहीं गंगा बैराज के निषाद पार्क में महाराजा निषादराज की मूर्ति लगने का बजट पास हुआ था,लगभग 4 साल होने जा रहे हैं लेकिन अब तक मूर्ति की स्थापना नहीं हुई और भारतीय जनता पार्टीने विधानसभा के आम चुनाव 2017 में 50 साल से चली आ रही निषाद समाज के आरक्षण की मांग को पूरा करने का वादा किया था वह भी अभी तक पूरा नहीं किया । जनसंपर्क में उनके साथ सुकलाल निषाद अनिल पाल मनोज निषाद देव नारायण निषाद आदि लोगों ने व्यापक जनसंपर्क किया ।
Leave a Reply