कानपुर । लिटिल्स हैवेन स्कूल में नीम करोना नामक वृक्ष की वर्षगांठ मनाई गई । जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुमारी रिया और विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे द्वारा केक काट कर वर्षगांठ मनाइ गई । विद्यालय प्रांगण में देवदार का वृक्ष आरोपित किया गया बच्चों द्वारा नीम का पेड़ वितरित कर सीमा दुबे द्वारा पेड़, प्रकृति, पर्यावरण, प्रदूषण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई बच्चों ने नीम करोना नामक पेड़ को गुलाल लगाकर मास्क पहन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास से होली का शुभारंभ किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नमक पेड़ को करोना वैश्विक महामारी के चलते पेड़ लगाया गया था । इस पेड़ की पत्ती कॉल लगाने से कारोना वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है । इस शुभ अवसर पर शगुन, निशा, इकरा, पीयू,आलोक, रौनक, प्रिंस,तनीषा,प्रियंका, सिंथिया ,भूमि, राशि, गौरी, बरिस्ता, स्वाति, आदि बच्चे उपस्थित रहे ।
Leave a Reply