कानपुर । प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बड़ा चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेंट की ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया था । पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बेरोजगारी दिवस के साथ प्रधानमंत्री को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताकर चूड़ियां प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने बड़े चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको चूड़ियां भेजी । इस मौके पर सपा नेत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां युवाओं की नौकरी छीनी है,तो वहीं देश के जवानों का मनोबल भी तोड़ने का काम किया है।प्रधानमंत्री ने चीन के मामले में देश की जनता से झूठ बोला,कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है।जिससे भारत के जवानों का हौसला टूटा था,जिसकी वजह से चीन हमारी सीमा के अंदर घुस आया है,जो नरेंद्र मोदी की कायरता का प्रतीक है।इसी कारण हम समाजवादी महिलाओं ने नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेंट की है । ताकि उनका आत्मसम्मान जाग सके,और वह देश की जनता के सम्मान की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर इशरत अली,फोजिया,रोशनी,रिषा,परी,ज्योति,सीमा,हेम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply