● 9 वर्षीय बालिका की जिंदगी हुई रोशन
कानपुर । नेत्र विभाग,लाला लाजपत राय अस्पताल तथा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक जटिल आंख का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया । इसमें 9 वर्षीय बालिका की आंख में पतंग उड़ाने के दौरान चोट लग गई थी और आंख में मवाद पड़ गया था । डॉ0 शालिनी मोहन एवं उनकी टीम के द्वारा आंख का चेकअप किया गया और यह पाया गया कि आंख की पुतली में कोई छोटी सी एक फॉरेन बॉडी नजर आ रही है जो की आंख की पुतली से अंदर की ओर जाते हुए नजर आई उसे निकालने हेतु बच्ची को एनस्थीसिया टीम के मदद से ऑपरेशन के लिए लिया । ऑपरेशन के दौरान उसकी आंख से जब वह फॉरेन बॉडी निकालने की कोशिश की जाने लगी तो वह कोई छोटी फॉरेन बॉडी नहीं वरन् पुतली के रास्ते द्वारा आधी आंख में घुसी हुई 12 मिलीमीटर से ज्यादा एक लंबा लकड़ी का टुकड़ा पुतली से होता हुआ पर्दे की ओर तक गया हुआ था । जिससे इन्फेक्शन भी हो गया था और पर्दा भी अपनी जगह से हट गया था । उसे निकालने के पश्चात उसमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए गए जिससे कि उसकी आंख का पर्स या मवाद ठीक हो सके । ऑपरेशन डेढ़ घंटे तक चला और इसे डॉ0 शालिनी मोहन तथा उनकी टीम ने किया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर लुबना अहमद,डॉक्टर श्वेता,डॉक्टर स्नेहा तथा डॉक्टर कंचन रहे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0आर0बी0 कमल ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविड के साथ नॉन कोविड मरीजों का भी इलाज और ऑपरेशन पूरी निष्ठा के साथ लाला लाजपत राय अस्पताल में किया जा रहा है । इस अवसर पर नेत्र विभाग के अन्य कर्मचारी गण जैसे की सिस्टर आरती, सिस्टर शालिनी, हरिशंकर इंदल, आदि लोग रहे ।
Leave a Reply