बाइक क़ो टक्कर मारते हुए चड़ाया माँ बेटे पर दोनो की दर्दनाक मौत
घर वालो क़ो पता चलते मचा कोहराम
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत नरौना चौराहे क़े पास तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक नम्बर UP78AT5617 ने बाइक नम्बर UP78CE8164 से जा रहें माँ बेटे क़ो टक्कर मारते हुए दोनो क़े ऊपर ट्रक चड़ा दिया माँ बेटे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयीं ।
हादसा इतना भीषण था की देखने वालो की रूह कांप गयीं और हर किसी क़े आँखो मे आंसू आ गए
माँ क़े ऊपर से ट्रक चड़ता हुआ निकल गया बेटा ट्रक क़े पहिए क़े बीचों बीच फंस गया माँ बेटे दोनो क़े शव जमीन मे चटनी की तरह पिस गए जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद क्रेन द्वारा ट्रक उठा कर बेटे क़ा शव बाहर निकाला ।
जानकारी पाकर तीन थाने की फ़ोर्स मौक़े पर पहुंची भीड़ क़ो बड़ता देख आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ क़ो कन्ट्रोल करते हुए शव क़ो बटोर कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा ।
मृतक महिला उषा देवी क़े भाई बबलू राठौर क़ा कहना है की जिस चौराहे से य़े ट्रक नो इन्ट्री मे आया है वहा पर तैनात ट्राफिक पुलिस वाले पर भी मुक़दमा होना चाहिए जिसनें इस ट्रक क़ो नो इन्ट्री मे आने दिया और मेरी बहन और भांजे की जिन्दगी ख़त्म कर दिया अपने बयान मे बबलू राठौर ने क़हा कोई मेरी बात क़ो मेरे इस दर्द क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दो ताकि आरोपियों क़ो सजा मिल सके और मेरे घर वालो क़ो इंसाफ मिले ।
क्या कहना है पुलिस क़ा नो इन्ट्री मे ट्रक क़े प्रवेश पर
ए. सी. पी. कैंट निखिल पाठक ने बताया प्रथम दृष्टि जाँच मे य़े पता चला है की नो इन्ट्री मे प्रवेश क़े लिए इस ट्रक पर वैलिड पास था जिसकी समय सीमा 5बजे शाम तक होती है आगे जाँच चल रहीं है जाँच क़े बाद कार्यवाही की जाएगी मृतक माहिला की पहचान उषा देवी निवासी शांतिनगर व बेटे शौरभ क़े रूप मे हुई मृतक माहिला उषा देवी क़ा मायका थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर ख़ाने मे है ।
Leave a Reply