कानपुर । अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अविनाश बाजपेई पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला जज कानपुर नगर से मिला और ज्ञापन देकर मांग की कि न्यायिक संस्थान में अधिकारियों व कर्मचारियों की चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग के स्थान पर एक दिन न्यायालय परिसर में कैंप लगाकर टेस्टिंग हो। इस मौके पर बोलते हुए अविनाश बाजपेई ने कहा कि न्यायिक संस्थान में अधिकारियों व कर्मचारियों की चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग की वजह से एक दिवसीय न्यायालय बंदी में बहुत तेजी आ गई है इसके स्थान पर 15 दिन में एक बार न्यायालय परिसर में कैंप लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की एक ही दिन में टेस्टिंग हो । पं० रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि 4 सितंबर से करवाई जा रही चरणबद्ध कोरोना टेस्टिग के कारण कचहरी की रोज रोज की बंदी से अधिवक्ताओं और वाद कारियों में आक्रोश के साथ-साथ निराशा घर कर रही है हमारी मांग है कि न्यायिक संस्थान में चल रही चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग बंद की जाए और उसके स्थान पर एक माह में या हर 15 दिन में 1 दिन न्यायालय परिसर में ही कैंप लगाकर सामूहिक रूप से कोरोना टेस्टिंग हो ताकि आगे कम से कम 15 दिन कचहरी नियमित रूप से खुल सके और कैंप में टेस्टिंग न कराने वालो को बिना टेस्टिंग रिपोर्ट लाए न्यायालय परिसर में प्रवेश निषेध कर दिया जाए। ज्ञापन लेने के उपरांत जिला जज ने कहा कि आपके सुझाव और ज्ञापन पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
प्रमुख रूप से नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन राकेश कुमार तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन एस के सचान बी एल गुप्ता,अनिल चौधरी,इंद्रेश पाठक,अमित बाजपेई,अरुण वाल्टर,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,प्रणवीर सिंह, शिवम अरोड़ा,के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply