समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी जग महेंद्र अगवाल को तिरंगा रूपटटा और पगड़ी पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । कोविड 19 की दूसरी लहर के सामने अपनी जान की परवाह न करके गरीबो,असहाय व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराना, फोन के माध्यम से जरूरतमंद को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का कार्य किया । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, सनी जायसवाल ने समाज सेवी जग महेंद्र अगवाल को तिरंगा रूपटटा,पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है ।
सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्था का मनोबल बढ़ाने के लिए मदद करनी चाहिए ।
समाज सेवी जग महेंद्र अगवाल ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिये जिया जाये ,उसका अपना आनंद होता है । हमारे जीवन का उद्देश्य समाज मे गरीबो, असहाय व जरूरतमंद की मदद करना है । हमारे इस कार्य मे परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है संचालन कमल सिह यादव ने किया ।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से सनी जायसवाल, अरूण अगवाल, अतुल कुमार, किरन अगवाल, ममता मिश्रा, राशि अगवाल, मोर मुकुट,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply