कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में एन.एल.सी. ईस्ट जोन पार्क, बाबूपुरवा कालोनी में क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया ।
पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक श्री राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहा है कि शासन और प्रशासन द्वारा हर वर्ष करोड़ों वृक्ष लगाये जाते हैं फिर भी ऐसे बहुत से स्थान छूट जाते हैं जहाँ के निवासी पर्यावरण को बढ़ाना चाहतें हैं पर जिम्मेंदार ध्यान नहीं देते। श्री तिवारी ने यह भी कहाकि संस्था द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों और जन प्रतिनिधि से बराबर कहा जाता है कि क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया जाय पर इस पर कभी ध्यान नही दिया गया, आज पूर्व वर्षों की भांति संस्था के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अपने संसाधनों से 21 वृक्षारोपण करके शुरुआत की गयी जो बरसात भर लगातार लगाये जाएंगे । उपस्थित लोगों ने पार्क में 151 छोटे बड़े पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया ।
वृक्षारोपण में सर्वश्री एस. एम. तिवारी, प्रेमसागर दुबे, मोहम्मद अतहर, रमेशचन्द्र पाण्डेय, अच्छे लाल यादव, डा. पारस, सुशील कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, पप्पू खरे, देवीचरन निगम, रामबाबू, रामगोपाल जायसवाल, संजू बाजपेई, दीपू अग्रवाल, ययअन्नू निगम, बउवन गुप्ता, बोल्टू वर्मा, जितेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply