प्रसपा ने ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर दिया संदेश
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में गंगा नगर हाउसिंग सोसायटी विकास नगर स्थित पार्कों में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस अभियान में सोसायटी में रहने वाले बुजुर्गों व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सोसायटी के अध्यक्ष राजाराम वर्मा ने पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए इस वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा कर लगाए गए दर्जनों पौधों की देखरेख का संकल्प लिया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे के लिए पार्टी संकल्पित है आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे को उठाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शहर के पार्कों में पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा । पौधारोपण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,राजाराम वर्मा एडवोकेट, विकास राजपूत, नरेंद्र देव एडवोकेट, सुखनंदन वर्मा आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply