कानपुर । पादरी एसोसिएशन की विशेष बैठक न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लाक, गोविन्द नगर में हुयी जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण सम्मलित हुये। बैठक की शुरूआत एसोसिएशन के वरिष्ठ पादरी अनिल गिलबर्ट की प्रार्थना से हुयी। बैठक में सबसे पहले प्रार्थना के साथ सभी उन परिवारों के लिए जिनके परिजन कोविड महामारी में नही रहें। उन परिवारों की शांति एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना की गयी। एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुये सभी पादरियों का अभिवादन करते हुए बताया कि पादरी एसोसिएशन मसीह समाज के ऐसी सभी बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेगा जो अनाथ व बेसहारा हो गये है। जिनके माता-पि इस कोविड महामारी में नहीं रहे। उनकी पढ़ाई एवं पालन पोषण के लिए आवश्यक इंतजामों को करेगा साथ ही बैठक में सभी लोगों ने नवमनोनीत अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन को एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए प्रार्थनाओं के साथ शुभकामनायें दी। साथ ही आये हुए सभी पादरीगणों को बताया कि शासन ने लॉडाउन को कुछ हिदायतों के साथ खोला है तो सभी चर्च शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं कोविड की गाइड लाइन को पूरा करते हुए चर्चा में प्रार्थनाएं कर सकते है। किसी अन्य बाद एवं सहयोग के लिए हम जिला प्रशासन से भी मिलकर अपनी बात को रखेंगें। एसोसिएशन ने सहसहमति से ये निर्णय लिया की आने वाली जुलाई माह में एसोसिएशन के चुनाव कराये जायेगें।पादरी जितेन्द्र सिंह ने इस वर्ष में एसोसिएशन के द्वारा किये जाने वाले अन्य कार्यक्रमों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी एवं इस बात के लिए सभी से निवेदन किया कि आगामी समय में अब कोविड महामारी न फैलने पाये साथ हमारे देश की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अच्छे प्रबन्धन को कर सके। इस बात के लिए भी प्रार्थना करने का निवेदन किया।बैंठक में पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय ऑल्विन, पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी प्रदीप राव, पादरी जगराम सिंह, पादरी हनन्याह पानी, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी राज कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी पारस नाथ, पादरी इन्द्र कुमार, पादरी डी.के. सागर, पादरी विक्की लॉरेन्स व अन्य बहुत से पादरी उपस्थित थे।
Leave a Reply