कानपुर 7 अप्रैल । कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शरीर का बेहतर रक्तचाप व हृदय की स्वस्थ धड़कन होने के साथ शादी के सफल प्रेमपूर्ण संस्कार और आनंदित हुए है उपरोक्त बात विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ,नशा हटाओ,पेड़ लगाओ अभियान के तहत सबका स्वास्थ्य सबका विकास एकल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा श्री ने आगे कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पान मसाला,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर करोड़ों युवाओं को जवानी में बुढ़ापे के दर्शन से ही नहीं बचाया है बल्कि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने का काम भी इसके द्वारा किया है । कानपुर में जहां पहले से ही टी बी,दमा व सब म्यूकसफाइब्रोसिस कैंसर की प्रथम अवस्था के रोगी खतरनाक सीमा तक मौजूद हैं ऐसे में उनके शरीर की कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोनावायरस का घर बन कर तबाही फैला सकती है,इसीलिए बेहतर परिणाम के लिए आपके द्वारा पान मसाला,तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ नशे की सभी दुकानें लॉक डाउन कर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बचाने का अलौकिक काम किया है इसके लिए नशा मुक्ति युवा भारत परिवार आपकी कोटि-कोटि प्रशंसा करता है,ज्योति बाबा ने देश के सभी भैया बहनों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए पूर्ण रूप से घर पर रहे और सरकार की सभी गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें , क्योंकि जीवन है तो सुख सुविधाएं और पैसा फिर मिल जाएगा । ज्योति बाबा ने अकेलेपन , नशे के विड्रोल सिम्टम्स से बचने व अनचाहे डर को दूर करने हेतु योग ज्योति नशा मुक्त हेल्पलाइन नंबर 8896225064 पर परामर्श हेतु निशुल्क संपर्क कर सकते हैं ।
Leave a Reply