कानपुर 05 अप्रैल मुल्क के वज़ीर ए आज़म की अपील पर कानपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मोमबत्ती, मोबाईल के फ्लैश ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, हीरामनपुरवा, जाजमऊ मेस्टन रॉड तोप खाना बाजार में अतीक अहमद,फातिमा,अब्दुल गनी,अब्दुल सलाम ज़ैद बिलाल शिबू गनी आदि लोगो ने अपने अपने इलाको में मोमबत्ती, मोबाईल ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये। मुल्क के वज़ीर ए आज़म जनाब नरेन्द्र मोदी साहब ने कोरोना वायरस की जंग मे अपने को अकेला महसूस करने वालों के जज़्बे को जगाने देश के नागरिकों को कोराना वायरस की जंग मे एकजुटता के पैगाम को आम किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर 24 मार्च से रोज़ घरों की छतों, आंगनो व कमरों मे रात 10 बजे अज़ाने दी जा रही है आज भी 10 बजे रात अज़ाने हुई अज़ान की बरकत से अल्लाह कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को निजात देने की दुआएं हुई।
इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद फाज़िल, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अतहर, अफज़ाल अहमद आदि लोगो ने अपने अपने इलाको को रोशन किया।
Leave a Reply