
दानिश खान
कानपुर । हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है जिसमे सभी धर्मो, जातियों के मानने वाले निवास करते है ऐसे में हमारा देश का संविधान हमे वो सारे अधिकार देता है जिसमे हम अपने हिसाब से जीवन यापन कर सकते है ऐसा सविधान किसी और देश में देखने को नही मिलेगा जैसे भारत देश में है। आज संपूर्ण भारत में 73वा गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया जगह जगह पर राष्ट्र ध्वज को फहराकर रंगारंग कार्यक्रम किए गए ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कानपुर पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया गया इस परेड आयोजन में कानपुर कमिश्नर राज शेखर ने परेड को हरी झंडी दिखाई साथ ही परेड के दौरान उत्तीर्ण कार्य करने वाले समस्त पुलिस अधिकारियों को पदक वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और परेड के दौरान जो टुकड़ी प्रथम आई उसे भी सम्मानित किया गया इस मौके पर कमिश्नर राज शेखर ने कानपुर के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कानपुर में बहुत कुछ है और इस शहर का आजादी से पुराना नाता भी है इसी कड़ी में आने वाले मतदान को लेकर भी एक अपील की के एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान अवश्य करे। इस मौके पर पुलिस अधिकारी वा उनके परिवारीजन भी मौजूद रहे।
Leave a Reply