कानपुर । वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मन्त्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रसपा (लोहिया) शिवकुमार बेरिया से शिष्टाचार भेंट के बाद देश मे फैली कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के कारण बन्द पड़े सभी धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अन्तर्गत खोलें जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह से पत्राचार के माध्यम से धार्मिक स्थलों को खुलवाने जाने का आदेश कराने की बात कही गई । वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा (पूर्व प्रत्याशी कैण्ट विधानसभा) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस बहुत ही घातक बीमारी है जिसके प्रकोप से आमजनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया । जिसमे अधिवक्ता वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है लेकिन
वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अनलॉक 4 के अंतर्गत लगभग सभी कार्य एवं व्यापार को देश की जनता ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया है । इसी कड़ी में ज्ञापन द्वारा पूर्व मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवकुमार बेरिया से आग्रह कर मुख्यमंत्री द्वारा ईश्वर की आराधना करने हेतु समस्त धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अंतर्गत खोलें जाने की माँग की गई है । वहीं पूर्व मन्त्री ने मुख्यमंत्री से पत्राचार कर जल्द ही धार्मिक स्थलों को खुलवाए जाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पर एडवोकेट राजेन्द्र खरे, एडवोकेट रजनीश पाल,एडवोकेट धर्मेन्द्र कश्यप,एडवोकेट रोहित सिंह,विजय कुमार आदि रहे ।
Leave a Reply