कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व शिक्षा मंत्री का स्वागत रामादेवी चौराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा निकट किया गया । इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा इसके उपरांत नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद को साफा बांध कर स्वागत किया । डॉ मसूद अहमद ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है देश और प्रदेश का इस सरकार ने सत्यानाश कर दिया है । व्यापारी से लेकर आम आदमी किसान खून के आंसू रो रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, योगेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राम सिंह राजपूत, इकराम अली, रिजवान अली, शाकिर अली उस्मानी, बड़े मोहम्मद, असलम मोहम्मद, इदरीस आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply