कानपुर । डासना यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने भारत की एकता भाईचारा को तोड़ने का काम किया इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर कानूनी कार्यवाही को लेकर कार्य कर रहा है उसी कड़ी में आज मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व घड़ी वाली मस्जिद के इमाम हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन के नेतृत्व में मोहम्मद अली पार्क के पास सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ निशांत शर्मा को ज्ञापन देकर यति नरसिहानंद सरस्वती पर मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड व हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती ने दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में भ्रामक/असत्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक आस्था को भड़काने, भारत की एकता-अखंडता, भाईचारा को तोड़ने, देश प्रदेश व कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी जिसे दोहराया नही जा सकता भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है। उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेजना अति आवश्यक है ।
स०पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती के प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आशवासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, अयाज़ अहमद चिशती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब आलम, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ अहद, मेराज अहमद, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सईद, हाजी असगर अली, चाँद मियाँ, अब्दुल कलाम, मोहम्मद ताहिर, नौशाद अली, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, हाजी अब्दुल करीम, शाज़ेब अहमद, आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद थे ।
Leave a Reply