शाह मोहम्मद
कानपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व सदस्य इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक बैठक चमनगंज मे हुई जिसमें प्री मैट्रिक स्कालरशीप की स्कूलों/विद्यालयों को अग्रसारित करने की तिथि बढ़ाने व कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की स्कालरशीप स्कीम दोबारा शुरु करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से की।
वक्ताओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही छात्र/छात्रा की वज़ीफ़ा प्री मैट्रिक स्कीम मे कक्षा 9-10 मे 32 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं ने वज़ीफ़ा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमेँ त्रुटियों के बाद लगभग 24 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं का फाइनल प्रिंट जमा हुआ। जिसे स्कूलों/विद्यालयों को उन फार्मो को अग्रसारित करना था जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2018 थी लेकिन विद्यालयों/शिक्षा विभाग की लापरवाही व स्कालरशीप वेबसाइट सर्वर धीमा होने व ठीक से न चलने की वजह से लगभग 5 लाख से अधिक छात्र/छात्रा की स्कालरशीप अग्रसारित होने की प्रक्रिया पूर्ण नही हो सकी। जिसका खामियाज़ा छात्र/छात्रा व उनके परिवारों को भुगतना पड़ेगा। स्कूल/विद्यालय अपनी गल्ती को छुपाने के लिए अलग-अलग बहाने बनाकर उल्टा छात्र/छात्रा को व आनलाइन प्रक्रिया को इसका ज़िम्मेदार बता अपना पल्ला झाड़ रहे है।
वक्ताओं ने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की स्कालरशीप स्कीम बिना किसी कारणवश 2013-14 मे बंद कर दी स्कालरशीप मिलने से अभिभावकों का कुछ बोझ कम होता, छात्र/छात्रा मे उत्साह बढ़ता। वज़ीफ़ा मे विद्यालयों द्वारा भी छात्र/छात्राओं को समय से व अधूरी जानकारी मिलने से वो स्कालरशीप योजना का आवेदन समय से नही कर पाते अप्रैल, जुलाई-अगस्त तक तो विद्यालयों मे प्रवेश प्रक्रिया चलती रही छात्र/छात्राओं को स्कालरशीप का आवेदन करने मे समय कम मिला हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट 9-11 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही थी जिस वजह से प्री मैट्रिक स्कालरशीप स्कीम मे फार्मो को अग्रसारित करने की तिथि समाप्त हो गयी इंटरनेट का सर्वर धीमा होने की वजह स्कूलों/विद्यालयों की परेशानी बढ़ गयी अग्रसारित की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी निकल गयी जिससे लगभग 5 लाख छात्र/छात्रा वज़ीफ़ा योजना का आवेदन करने के बावजूद लाभ से वंचित रह जाएगे तिथि को बढ़ाया जाए।
श्री डेविड ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से प्री मैट्रिक स्कालरशीप की स्कूलों/विद्यालयों को अग्रसारित करने की तिथि बढ़ाने, कक्षा 1 से 8 तक की स्कालरशीप स्कीम दोबारा शुरु करने व लापरवाह स्कूलों/विद्यालयों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने की मांग की।
बैठक मे *इखलाक अहमद डेविड, फहद अब्बासी, विशाल शर्मा, मोहम्मद रफीक, शफाअत हुसैन, मुकेश पाण्डेय, आदित्य चौबे, अशरफ बाबू, एजाज़ रशीद, अब्बास अंसारी, विनय सोनकर, अब्दुल जब्बार, संजय शाह, जावेद अब्बासी, तौफीक रेनू* आदि थे।
Leave a Reply